- संजय निरुपम का कांग्रेस पार्टी पर सवाल
- शिवसेना के साथ को लेकर साधा निशाना
- कांग्रेस कर रही है बड़ी गलती: निरुपम
महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना साथ आती दिख रही हैं. अलग विचारधाराओं की पार्टी का एक साथ आना हर किसी के गले नहीं उतर रहा है. इस गठबंधन के खिलाफ कांग्रेस के अंदर से ही आवाज़ आई है, संजय निरुपम ने ट्वीट कर लिखा है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस गलती कर रही है.
उन्होंने लिखा कि वर्षों पहले उत्तर प्रदेश में बसपा के साथ गठबंधन कर कांग्रेस ने गलती की थी, तब ऐसी पिटी की आजतक नहीं उठ पाई. महाराष्ट्र में भी कांग्रेस वही गलती कर रही है, शिवसेना की सरकार में तीसरे नंबर की पार्टी बनना कांग्रेस को दफन करने जैसा है. बेहतर होगा कि कांग्रेस अध्यक्ष दबाव में ना आएं.