सड़कों के गड्ढों के कारण चोटिल हो रहे हैं नागरिक

विधान सभा क्षेत्र के बागजाला गोलापार की दर्जनों सड़कों पर बने गड्ढे लोगों के लिए मुसीबत बनाते जा रहे हैं। सड़क पर बने गड्ढों से सबसे ज्यादा स्कूली बच्चे चोटिल हो रहे हैं। वही स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय विधायक पर सोतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया। बताते चलें कि विधानसभा क्षेत्र का सबसे बड़े अनुसुचित जनजाति बाहुबली क्षेत्र  बागजाला है। जो कि अन्तरराष्ट्रीय खेल मैदान से लगता हुआ एक ग्रामीण  है। जिसमें लगभग 90 प्रतिशत से अधिक संख्या में दलित समाज की है। लेकिन आज की सदी में विकास कार्यों से काफी दूर है, क्योंकि क्षेत्र की दर्जनों टूटी सड़कें खस्ताहाल पड़ी है जिनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। वहीं इन खस्ताहाल सड़कों से गिरकर सबसे ज्यादा स्कूली बच्चों चोटिल हो रहे हैं ।


 

स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके क्षेत्र में नेता केवल वोट के समय आते लेकिन इसके बाद कोई नहीं दिखाई देता है। साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय विधायक पर सोतेला व्यवहार करने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक जब से जीते हैं तब से एक बार भी उनके क्षेत्र में नहीं आये हैं। उन्होंने कहा कि गर जल्द ही शासन प्रशासन हमारे क्षेत्र पर ध्यान नहीं देता है तो उनके द्वारा आन्दोलन भी किये जायेंगे। इधर कांग्रेस एससी विभाग के जिला अध्यक्ष इन्द्रर सिंह आर्य ने कहा विधायक द्वारा किसी प्रकार के काम उनके क्षेत्र में नहीं किये गये। साथ ही उन्होंने कहा कि विधायक द्वारा विकास कार्य सिर्फ मन्दिर शौदयकरण और भाजपा कार्यकर्ताओं में किया जा रहा है, जिसका खामियाजा उन्हें आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा


Popular posts
दंपती अलग-अलग मोहल्ला क्लीनिक में डॉक्टर हैं। दिलशाद गार्डन वाली महिला मार्च में यूएई से लौटी थी। उसने अपने परिवार सहित 10 लोगों को संक्रमित किया था। रविवार को घर पहुंचने के बाद डॉक्टर ने फोन पर कहा कि कोरोना वायरस से लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।
कानून व्यवस्था चुस्त- दुरुस्त रखने के लिए यह पहल की जा रही है।
निर्भया केस: दोषियों के परिवारवालों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मांगी इच्छामृत्यु
दिल्ली: 82 वर्षीय मनमोहन सिंह ने दी कोरोना को मात, तालियां बजाते हुए लाया गया अस्पताल से बाहर
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल से एक अच्छी खबर है। यहां एक 82 वर्षीय मरीज जो कोरोना से संक्रमित थे अब पूरी तरह ठीक हो गए हैं। इन्हें अस्पताल से जल्द छुट्टी दे दी जाएगी। इनका नाम मनमोहन सिंह है। यह घोषणा करते वक्त पूरे अस्पताल के स्टाफ ने उनके स्वागत में तालियां बजाईं। अस्पताल प्रशासन ने बताया है कि उन्हें जल्द डिस्चार्ज कर दिया जाएगा लेकिन घर में अगले 14 दिन तक उन्हें एहतियात के तौर पर क्वारंटीन में ही रहना होगा।
Image