विधान सभा क्षेत्र के बागजाला गोलापार की दर्जनों सड़कों पर बने गड्ढे लोगों के लिए मुसीबत बनाते जा रहे हैं। सड़क पर बने गड्ढों से सबसे ज्यादा स्कूली बच्चे चोटिल हो रहे हैं। वही स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय विधायक पर सोतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया। बताते चलें कि विधानसभा क्षेत्र का सबसे बड़े अनुसुचित जनजाति बाहुबली क्षेत्र बागजाला है। जो कि अन्तरराष्ट्रीय खेल मैदान से लगता हुआ एक ग्रामीण है। जिसमें लगभग 90 प्रतिशत से अधिक संख्या में दलित समाज की है। लेकिन आज की सदी में विकास कार्यों से काफी दूर है, क्योंकि क्षेत्र की दर्जनों टूटी सड़कें खस्ताहाल पड़ी है जिनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। वहीं इन खस्ताहाल सड़कों से गिरकर सबसे ज्यादा स्कूली बच्चों चोटिल हो रहे हैं ।
स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके क्षेत्र में नेता केवल वोट के समय आते लेकिन इसके बाद कोई नहीं दिखाई देता है। साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय विधायक पर सोतेला व्यवहार करने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक जब से जीते हैं तब से एक बार भी उनके क्षेत्र में नहीं आये हैं। उन्होंने कहा कि गर जल्द ही शासन प्रशासन हमारे क्षेत्र पर ध्यान नहीं देता है तो उनके द्वारा आन्दोलन भी किये जायेंगे। इधर कांग्रेस एससी विभाग के जिला अध्यक्ष इन्द्रर सिंह आर्य ने कहा विधायक द्वारा किसी प्रकार के काम उनके क्षेत्र में नहीं किये गये। साथ ही उन्होंने कहा कि विधायक द्वारा विकास कार्य सिर्फ मन्दिर शौदयकरण और भाजपा कार्यकर्ताओं में किया जा रहा है, जिसका खामियाजा उन्हें आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा